सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश इन सबों से की मुलाकात, जबकि स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी…!
— May 23, 2017
Edited by: admin on May 23, 2017.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधान चुनाव के बाद अपने संगठन को और भी मजबूत करने में लग गये हैं. साथ ही इनके दिशा निर्देश में पार्टी की सदयस्ता अभीयान भी जोर शोर से चल रहा है. बताया का जा रहा है कि आज पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के आलावे कई जिलों से आए लोगों ने भी अखिलेश से मुलाकात की.
कहा जा रहा है कि इन लोगों में भारी संख्या में महिलाएं, वृद्ध, तथा अल्पसंख्यक शामिल थे. इन लोगों ने पूर्व सीएम से यह कहा, ‘भाजपा सरकार से उन्हें कोई आशा नहीं हैं उनकी परेशानियां सुनने वाला कोई नहीं हैं. उनकी शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है.’ सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार अखिलेश यादव से मिल कर अपनी दिक्कते बताने वालों में बेरोजगार भी थे. उनका कहना था कि भाजपा के राज में तमाम नियुक्तियां रोक दी गई हैं. कुछ बीमार थे जिन्हें इलाज के लिए मदद चाहिए थी.
सपा प्रवक्ता की माने तो कुछ बीमार लोग भी अपनी फरियाद लेकर अखिलेश के पास पहुंचे थे. जिन्हें इलाज के लिए मदद चाहिए थी. कहा जा रहा है कि अखिलेश से मिलने वालों में कई ऐसे भी थे जो स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी बनना चाहते थे. उनमें से कई लोगों ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में सक्रिय हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply