facebook लेकर आया ये शानदार फ़ीचर, अब नए अंदाज़ में खींच सकेंगे फोटो…
— August 26, 2017फेसबुक ने अपने नए अपडेट में 360 डिग्री का नया फोटो फीचर जोड़ा है. अब आप इस नए फीचर के…
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी बीजेपी पर बड़ा हमला बोला ह. उन्होंने कहा, “बड़ी-बड़ी बातें करना और सच को छुपाना भाजपा की फितरत में हैं. समाजवादी पार्टी ने बाढ़, कानून व्यवस्था और शिक्षामित्रों आदि की त्रासदी पर महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन देकर भाजपा सरकार के बारे में परिचय कराया तो भाजपा ने उल्टे आरोप लगाना शुरू कर दिया है. इस ज्ञापन पर भाजपा की टिप्पणी निरर्थक है. भाजपा द्वारा वहीं घिसापिटा बयान जारी कर दिया गया जो हर दिन सरकारी बयानों में दुहराया जाता रहा है.
उन्होंने आगे कहा, “सच्चाई तो यह है कि भाजपा सरकार वादे निभाने और जनकल्याण के कामों को अंजाम देने के मामलों में शत प्रतिशत विफल रही है. प्रदेश में न तो कानून का राज है और नहीं लोकराज है. भाजपा की मनमानी और सत्ता के दुरूपयोग का नंगानाच से राज्य की जनता के सामने भाजपा का नया चेहरा सामने आया है. दोषी खुलेआम घूम रहे हैं और निर्दोषों को प्रताड़ित करने का खुला खेल चल रहा है. महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ गए हैं और प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है. भाजपा का दावा था कि अपराधी जेल में होंगे लेकिन वे तो खुलेआम घूम रहे हैं और लड़कियों के हाथ काट रहे हैं. यदि भाजपा में हालात ठीक होते तो महामहिम अनेक बार यह टिप्पणी नहीं करते कि राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है.
सपा प्रवक्ता ने कहा, “समाजवादी सरकार ने बाढ़ के निदान में जो योजनाएं शुरू की थीं भाजपा सरकार ने उन्हें रोक दिया. बाढ़ पीड़ितों को राहत की फूलप्रूफ व्यवस्था श्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में की थी.” उन्होंने सरकार से मांग की है कि बाढ़ राहत फंड के तहत श्री अखिलेश यादव सरकार द्वारा प्रति परिवार को समुचित राहत सामग्री का प्राविधान किया था उसे भाजपा सरकार द्वारा तत्काल पीड़ितों तक पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिये. बाढ़ चैकियां बनाई जाए. नावों की पर्याप्त व्यवस्था हो. दवाओं के साथ चिकित्सा कैंप लगाए जाए. बाढ़ क्षेत्र में महामारी की आशंका देखते हुए तत्काल उचित व्यवस्था हो. पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हो. बाढ़ से फसल को हुए नुकसान पर मुआवजा दिया जाए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तमाम तरह के सरकारी देय समाप्त हो.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply