लालू की रैली में जाने को लेकर मायवती ने तोड़ दी अपनी चुप्पी, कहा बसपा पटना…!

file photo

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा 27 अगस्त को बुलाई जा रही रैली में शमिल होने को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. इससे पहले जहां लालू ने यह कहा था कि भाजपा भगाओ देश बचाओं रैली में मायावती नहीं आएंगी लेकिन बसपा के तरफ से पार्टी महासचिव सतीशचन्द्र मिश्र जरुर आएंगे.

लेकिन अब बसपा मुखिया ने रैली में जाने को लेकर जो बयान दिया है उससे राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को तगड़ा झटक लग सकता है. मायावती ने कहा, “बसपा सेक्युलर पार्टियों के मेल के खिलाफ नहीं हैं, पटना की रैली के लिए बसपा को आमंत्रित किया गया है. बसपा पटना की रैली में शामिल नहीं होगी.”

मायावती का यह भी कहना है, “अगर रैली सफल हो भी गई तो बाद में इन सेकुलर पार्टियों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर घमासान होगा. इसी विश्वासघात का फायदा बीजेपी को मिल सकता है. बीएसपी इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन इसमें पूरी ईमानदारी की जरुरत है. बिहार में हुआ पिछला गठबंधन यहीं दिखाता है. बसपा इससे सबक ले चुकी है और ठोस रणनीति के साथ फैसला लेंगे.”

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *