योगी सरकार का अबतक का सबसे बड़ा फैसला, इन अधिकारियों को समय से पहले किया गया रिटायर…!

file pic

लखनऊ: सूबे की बीजेपी सरकार एक्शन में आ गई है. जिसके कारण दागी अधिकारियों को तगड़ा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार जिन्हें खराब परफॉर्मेंस को लेकर एक से अधिक बार पनिशमेंट मिल चूका है उनकी नौकरी से छुट्टी कर दी गई है. इन अधिकारियों की आयु भी 50 साल से अधिक है. कहा जा रहा है कि इन अधिकारियों की पहचान के लिए योगी सरकार ने चकबंदी आयुक्त डॉ. रजनीश दुबे की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी की संस्तुति पर पर 7 अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है.

जिन अधिकारीयों को रिटायरमेंट दिया गया है उनके नाम इस प्रकार है:

-प्रमोद कुमार त्रिपाठी (बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी ज‍िला बांदा)

-ओमकार नाथ (चकबंदी अधिकारी संत रविदास नगर)

-गिरीश कुमार दिवेदी (सहायक चकबंदी अधिकारी उन्नाव)

-राजकुमार शर्मा सहायक (चकबंदी अधिकारी ऐटा)

-वेदप्रकाश सिंह सहायक (चकबंदी अधिकारी बिजनौर)

-रमेश कुमार सहायक (चकबंदी अधिकारी बलिया)

-वीर विक्रम गौड़ सहायक (चकबंदी अधिकारी सहारनपुर)

इसके साथ ही कुछ अधिकारियों को बर्खास्त भी कर दिया गया है.

-रामकेश कटियार (चकबंदी अधिकारी सहारनपुर)

-सचेन्द्र बहादुर सिंह (चकबंदी अधिकारी मुजफ्फरनगर)

-राम किशोर गुप्ता (चकबंदी अधिकारी लखनऊ)

(इसके अलावा कई और अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है)

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.