बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी के बयान को जान कांप उठेंगे, इन विभागों के अफसर…!


लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बारे ने जानकर कई अफसर दंग रह जाएंगे. उन्होंने कहा है कि भरष्टाचार की खिलाफ सरकार की मुहीम शुर हो चुकी है, विजलेंस और एंटी करप्शन को धरपकड़ में तेजी लाने का आदेश दिया गया है.

उन्होंने कहा है कि कई भ्रष्ट अफसर रडार पर है. गोपिनिय जानकारी जुटाई जा रही है. शलभ ने यह भी बताया कि भरष्टाचार को लेकर एआरटीओ का निलंबन हुआ है. उन्होंने आगे यह कहा कि जांच पूरी होते ही कई भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे. सचिवालय में धड़पकड़ भी मुहीम का हिस्सा है.

लखनऊ: मीडिया रपोर्ट की माने तो करीब दर्जनभर दागी अफसरों के खिलाफ विजलेंस जांच की तैयारी में लग गई है. इस सूची में शिक्षा, वाणिज्यकर और सिंचाई विबाग के अफसरों के नाम शामिल है. जबकि यह भी कहा जा रहा है कि PWD और परिवहन विभाग से जुड़े अफसरों के नाम भी सूची में हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: shalabh mani tiparthi