OMG! भारत में हुआ लॉन्च ये प्रिंटर एक मिनट में करेगा 100 पन्ने प्रिंट…
— February 2, 2018आज ऑफिस हो या घर प्रिंटर की आपको जरुरत आपके जीवन में पड़ना आम बात है. ऐसे में सबसे बड़ी…
हिंदी फिल्म जगत के बड़े कलाकारों में शुमार और जानेमाने एक्टर शशि कपूर का निधन हो गया है. वह पिछले 3 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे. वह 79 वर्ष के थे. शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. और उनके तीन बच्चे करण कपूर, कुणाल कपूर और संजना कपूर हैं.
शशि कपूर को साल 2014 में चेस्ट इंफेक्शन हुआ था और साथ ही इसी समय उनकी बायपास सर्जरी भी की गई थी. शशि कपूर ने 160 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और अपने अभिनय के चलते उन्हें 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 79 साल की उम्र में शशि कपूर का निधन हुआ.
2014 में ही उन्हें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जबकि 2011 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. शशि ने अभिनय का अपना करियर की शुरुआत 1944 में अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर के नाटक ‘शकुंतला’ से शुरू की थी. शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर था.