रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए BSNL ने उठाया जबरदस्त कदम, अब मात्र कुछ….
— February 4, 2017टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को टक्कर दें के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी एक जबरदस्त कदम उठाया है….
प्रश्न: कहा जा रहा था कि आप समाजवादी पार्टी छोड़कर लोकदल से पर्चा भरेंगे?
उतर- शिवपाल यादव: हम समाजवादी पार्टी से नामांकन करेंगे और साइकिल पर ही चुनाव लड़ेंगे.
प्रश्न: क्या अखिलेश यादव को कांग्रेस से गठबंधन पर बहुमत मिलेगा ?
उतर- शिवपाल यादव: देखिए इसपर हम कुछ नहीं कहेंगे,अभी हम अपने चुनाव में लगे हैं, हम कही नहीं जा रहे हैं, नेताजी का जो भी आदेश होगा हम उसका पालन करेंगे.
प्रश्न: नेताजी ने कहा कांग्रेस को समर्थन नहीं कांग्रेस को हराओ.: आप क्या कहेंगे?
उतर शिवपाल यादव: देखिये मैंने कह दिया है कि हम नेताजी के साथ है, अपने चुनाव में लगे है, अब अपने चुनाव के बाद देखेंगे, हम कोई स्टार प्रचारक तो हैं नहीं, मुझे अभी अपना चुनाव देखना है.
प्रश्न: आपको लगता नहीं कि आपको भी चुनाव प्रचार में जाना चाहिए, इतने सालों में आप कभी घर नहीं बैठे?
उतर- शिवपाल यादव: अब कोई जिम्मेदारी नहीं मिली तो सिर्फ अपना चुनाव देखेंगे
प्रश्न: आपको नहीं बुलाये जाने का दर्द है, अपनों के लिए चुनाव प्रचार में जायेंगे ?
शिवपाल यादव: देखिये पहले अपना चुनाव देख रहे है अपना चुनाव ख़त्म होने के बाद देखेंगे अगर हमारे लोग बुलाएंगे तो जायेंगे.
शिवपाल यादव: इसपर कोई कमेंट नहीं, अभी मैं फिलहाल उनपर कुछ नहीं कहूंगा अभी सिर्फ अपने चुनाव पर ध्यान है, हमारे चुनाव के बाद इसपर बात करेंगे.
प्रश्न: कांग्रेस को लेकर क्या रुख होना चाहिए क्या जो नेताजी ने कहा आप उसके साथ है.
शिवपाल यादव: जी हां मैंने तो कह दिया कि जो नेताजी कहेंगे मैं उसके साथ हूँ
प्रश्न: नेताजी ने कहा कि कांग्रेस को हराया जाना चाहिए, आपको भी ऐसा लगता है और आपके लोग ऐसा करेंगे क्या?
शिवपाल यादव: देखिये अब तो वो लोग स्वतंत्र है, वो चुनाव लड़ भी रहे है उसमें से कई बहुत प्रभावशाली लोग है,
प्रश्न: क्या आप ऐसे लोगों के साथ है ?
शिवपाल यादव: देखिये इसपर बाद में निर्णय लेंगे.
अब देखना होगा कि चुनाव के बाद क्या फैसला लेते है, फिलहाल शिवपाल अपने विधानसभा चुनाव को लेकर काफी वयस्त है.सभार- आज-तक
Leave a reply