बिग ब्रेकिंग: शिवपाल ने किया बड़ा एलान अब वो सपा पार्टी से…..

shivpa-la-yasdv1


विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव आज नमांकन पर्चा दाखिल करेंगे. उन्होंने एक टीवी चैनल से खास बातचीत के दौरान हु कहा कि हम मुलायम सिंह के कांग्रेस हराओ आह्वान पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पार्टी से बाहर गए नेताओं का साथ देने पर शिवपाल ने कहा कि वह चुनाव के बाद इस पर निर्णय लेंगे, उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के बाहर ऐसे कई नेता हैं जो बहुत प्रभावशाली है.

प्रश्न: कहा जा रहा था कि आप समाजवादी पार्टी छोड़कर लोकदल से पर्चा भरेंगे?

उतर- शिवपाल यादव: हम समाजवादी पार्टी से नामांकन करेंगे और साइकिल पर ही चुनाव लड़ेंगे.

प्रश्न: क्या अखिलेश यादव को कांग्रेस से गठबंधन पर बहुमत मिलेगा ?

उतर- शिवपाल यादव: देखिए इसपर हम कुछ नहीं कहेंगे,अभी हम अपने चुनाव में लगे हैं, हम कही नहीं जा रहे हैं, नेताजी का जो भी आदेश होगा हम उसका पालन करेंगे.

प्रश्न: नेताजी ने कहा कांग्रेस को समर्थन नहीं कांग्रेस को हराओ.: आप क्या कहेंगे?

उतर शिवपाल यादव: देखिये मैंने कह दिया है कि हम नेताजी के साथ है, अपने चुनाव में लगे है, अब अपने चुनाव के बाद देखेंगे, हम कोई स्टार प्रचारक तो हैं नहीं, मुझे अभी अपना चुनाव देखना है.

प्रश्न: आपको लगता नहीं कि आपको भी चुनाव प्रचार में जाना चाहिए, इतने सालों में आप कभी घर नहीं बैठे?

उतर- शिवपाल यादव: अब कोई जिम्मेदारी नहीं मिली तो सिर्फ अपना चुनाव देखेंगे

प्रश्न: आपको नहीं बुलाये जाने का दर्द है, अपनों के लिए चुनाव प्रचार में जायेंगे ?

शिवपाल यादव: देखिये पहले अपना चुनाव देख रहे है अपना चुनाव ख़त्म होने के बाद देखेंगे अगर हमारे लोग बुलाएंगे तो जायेंगे.


प्रश्न: आपके लोग आज अलग थलग है या दूसरे दलों में चले गए, अम्बिका चौधरी और नारद राय बसपा में चले गए ,क्या जाना उनकी मजबूरी थी?

शिवपाल यादव: इसपर कोई कमेंट नहीं, अभी मैं फिलहाल उनपर कुछ नहीं कहूंगा अभी सिर्फ अपने चुनाव पर ध्यान है, हमारे चुनाव के बाद इसपर बात करेंगे.

प्रश्न: कांग्रेस को लेकर क्या रुख होना चाहिए क्या जो नेताजी ने कहा आप उसके साथ है.

शिवपाल यादव: जी हां मैंने तो कह दिया कि जो नेताजी कहेंगे मैं उसके साथ हूँ

प्रश्न: नेताजी ने कहा कि कांग्रेस को हराया जाना चाहिए, आपको भी ऐसा लगता है और आपके लोग ऐसा करेंगे क्या?

शिवपाल यादव: देखिये अब तो वो लोग स्वतंत्र है, वो चुनाव लड़ भी रहे है उसमें से कई बहुत प्रभावशाली लोग है,

प्रश्न: क्या आप ऐसे लोगों के साथ है ?

शिवपाल यादव: देखिये इसपर बाद में निर्णय लेंगे.
अब देखना होगा कि चुनाव के बाद क्या फैसला लेते है, फिलहाल शिवपाल अपने विधानसभा चुनाव को लेकर काफी वयस्त है.सभार- आज-तक


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *