सीएम अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी और पाक पीएम के बिच संबंध को लेकर किया बड़ा खुलासा


यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश ने इटावा में एक कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया किया है. उन्होंने कहा कि मोदी के पाक पीएम के साथ व्यक्तिगत संबंध काफी अच्छे हैं. इसलिए उन्होंने एक शादी समरोह में उनके यहां बिना प्रोटोकॉल के हवाई जहाज उतारा था. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर हमला बोला.

उन्होंने कहा ‘बीजेपी वाले ऐसे शब्द लाते है जिसे कोई समझ न पाए. सर्जिकल क्या होता है कोई जानता है? बीजेपी के लोग सर्जिकल-सर्जिकल कर रहे हैं. आखिर लड़ाई तो लड़ाई होती है. बातचीत से जो हल निकाल सकता है तो लड़ाई क्यों? जितने भी बार्डर बने है सब अंग्रेजों ने बनाए हैं. पहले अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान सब एक था. जिन मुल्कों से बात हो सकती है बात की जगह लड़ाई क्यों?’

इसके मुख्यमंत्री इस मौके पर सपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया उन्होंने कहा ‘उत्तर प्रदेश में फिर से सपा की सरकार बनानी है. सपा सरकार के कामों का मुकाबला नहीं हैं. हमारे कामों की तुलना करके देख लीजिए. सपा सरकार ने जमीन पर काम उतारे हैं. जबकि पिछली सरकार ने पत्थरों पर पैसा बर्बाद किया था. युवाओं का सपा आगे बढ़ा रही हैं, सबसे ज्यादा नौकरियां सपा सरकार ने दी. सरकार नौकरी और रोजगार दोनों पर काम कर रही है. पुलिस भर्ती को आसान किया. पुलिस मे आने वाले वक्त मे और भर्तिया करेंगे. क्रिकेट के अलावा अन्यखेलो को बढ़ावा दे रहे हैं.’

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.