इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
सपा ने दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. गोरखपुर संसदीय सीट पर सपा ने इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद तथा फूलपुर सीट पर नागेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है.
निषाद और पीस पार्टी के समर्थन से सपा ने निषाद समाज से आने वाले को उम्मीदवार बनाया है.
आपको बता दें पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में निषाद, बिंद वोटर की संख्या निर्णायक स्थिति में है. इंटरनेट के एक रिपोर्ट के मुताबिक निषादों की सबसे ज्यादा संख्या गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में है. गोरखपुर में निषाद की संख्या करीब तीन से साढ़े तीन लाख बताई जाती है. ऐसे ही देवरिया में करीब एक लाख, बांसगांव में करीब दो लाख, महराजगंज में करीब ढाई लाख और पड़रौना में करीब तीन लाख निषाद मतदाता हैं.
1996 में मुलायम सिंह यादव ने भी मल्लाह जाती की फूलनदेवी को टिकट देकर बड़ा दांव खेल दिया था. इस बार बेटे अखिलेश यादव उपचुनाव में निषाद पार्टी से गठबंधन करके बड़ा दांव खेला है. राजनीतिक जानकार इस बहुत बड़ा मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं और अब भाजपा के लिए और बड़ी चुनौती होगी. बीजेपी ने अभी भी कैंडीडेट को लेकर कोई फैसला नहीं किया है तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किसे टिकट देती है.