सपा के कई नेता कर रहें हैं अवैध खनन, इनके साथ एक वर्तमान मंत्री का बेटा भी है शामिल
— June 27, 2016समाजवादी नेता व विधायक तसलीम पर अवैध खनन में शामिल होने का आरोप लगा है. तसलीम कुछ दिन पहले ही बहुजन समाजवादी पार्टी को छोड़कर सपा में आए हैं. बताया जा रहा है कि बिजनौर में कल रात से ही अवैध खनन के इस संगीन काम को अंजाम दिया जा रहा है. यह खनन सपा जिला अध्यक्ष अनिल यादव की मिलीभगत से कराया जा रहा है. हैरानी की बात यह है इनके साथ एक पूर्व मंत्री व एक वर्तमान मंत्री का पुत्र भी इस घिनौने कार्य में सम्मिलित है.
बता दें कि शासन के रोक के बाबजूद भी समाजवादियों द्वारा किया जा रहा यह अवैध खनन लगातार जारी है. इस अवैध खनन के काम में मंत्री मूल चंद्र चौहान का बेटा अमित और पूर्व मंत्री मनोज पारस की भी भागीदारी है. इन तमाम नेताओं द्वारा मिलकर तेलीपाड़ा, रामपुर भागोवाला और सुकरो इलाके में तेजी से खनन किया जा रहा है. इनकी दबंगो वाली छवि होने की कारण पुलिस प्रशासन भी इनके ऊपर कोई सख्त कारवाई नहीं कर पा रही हैं.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर: Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
sabh
साभार: etv up
          Tagged with: bijnor former minister manoj paras Illegal mining rampur bahgon wala sp leaders taslim telipada
        
        
        

Leave a reply