अखिलेश यादव कि करोड़ों की मर्सडीज बेंज 1 KM के बाद ही फूस …..
— November 3, 2016
Edited by: ajit kumar on November 3, 2016.
लखनऊ:सामाजवादी पार्टी का विकाश रथ आज महज 1 KM के दूरी तय करने के बाद ही यह फूस हो गया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की हाई-टेक विकास रथ रवाना होते ही ख़राब हो गई. मर्सडीज बेंज की तैयार की गई करोड़ों की लगत वाली यह विकास रथ झंडी दिखने के बाद एक किलोमीटर की दूरी भी तय नहीं कर पाई और लोहिया पथ पहुंचते ही ख़राब हो गई.
हाई टेक रथ खराब होते ही प्रशासन और बस के इंजिनियरों का हाथ- पैर फूलने लगे आख़िरकार लगभग 30 मिनट बाद CM अखिलेश यादव अपने सरकारी गाड़ी से रवाना हुए. रथ यात्रा फिर रोड शो में तब्दील हो गई. इस रथ को बनाने में करीब 2 करोड की कीमत खर्च किया गया है.
आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस इस रथ में अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और अन्य समाजवादी विचारधाराओं वाले नेताओं के तस्वीर लगी है. समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों का भी जिक्र इस रथ पर किया गया है.इसके अलावा, इस रथ में हाइड्रोलिक लिफ्ट है जिस पर खड़े होकर वे बाहर आएंगे और जनता को संबोधित करेंगे. रथ में एक मिनी ऑफिस भी बनाया गया है जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान सरकारी काम भी निपटा सकेंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply