दिवाली के मौके पर महज 7777 रुपये में घर ले आइए iPhone 7
— October 17, 2017इस दिवाली पर ग्राहकों के लिए कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही हैं. इस क्रम में देश…
उत्तरप्रदेश में आतंकवाद निरोधक दस्ता के अंतर्गत विशेष पुलिस ऑपरेशन टीम के गठन के बाद अब प्रदेश में एनएसजी की तर्ज पर नौ माह में विशेष कमांडो की नौ टीमें तैयार किये जाने का फ़ैसला लिया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार हर टीम में 56 कमांडों होंगे, जो आतंकियों के खिलाफ खतरनाक ऑपरेशन को लीड करेंगे.
इन कमांडों को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों व एसपीजी के ट्रेनर प्रतिनियुक्ति पर बुलाए जाएंगे. बता दें कि वर्तमान समय में एटीएस में 93 कमांडों तैनात हैं. प्रदेश सरकार प्रदेश पुलिस की कार्यक्षमता व कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस कड़ी में आतंकवाद, नक्सलवाद व माओवाद से निपटने के लिए जवानों को खास प्रशिक्षण की तैयारी है.
शासन द्वारा एटीएस में 316 पद बढ़ाने के साथ ही स्पॉट के गठन की घोषणा की गई है. साथ ही स्पॉट के लिए विभिन्न श्रेणी के 694 पद सृजित किए गए हैं. इस पर जानकारी देते हुए आइजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि स्पॉट के तहत हर तीन माह में विशेष कमांडों की तीन टीमों का प्रशिक्षण कराया जाएगा.
बता दें की इस कमांडो की दो टीमें लखनऊ में रहेंगी, जबकि आगरा, गाजियाबाद, वाराणसी व गोरखपुर में एक-एक टीमें तैनात की जाएंगी. इसके अतिरिक्त तीन टीमें रिजर्व में रहेंगी. उन्होंने बताया कि कमांडों के लिए 25 वर्ष से कम आयु के जवानों को तरजीह दी जाएगी ताकि कमांडों की बेहतरीन टीमें तैयार की जा सकें. जवानों को खासकर विशेष ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
सपा के बाहुबली पूर्व विधायक के भाई के घर कुर्की जप्ती का नोटिस…
लॉ एंड ऑर्डर समस्या के लिए सीएम योगी ने जिले के डीएम-एसपी को लगाई फटकार…
लखनऊ मेट्रो में बड़ी वैकेंसी, रहे तैयार…
Leave a reply