बिग ब्रेकिंग: इनलोगों को लगा झटका, कोई ”औचित्य” नही कि अब उपमुख्यमंत्री पद पर बने रहे, दिनेश शर्मा ने दिया यह…!
— May 17, 2017
Edited by: chandramohan pandey on May 17, 2017.
दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या प्रदेश में उपमुख्यमंत्री के पद पर है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के MLC ने सवाल खड़ा करते हुए दोनो उप मुख्यंमत्री को कटघेरे में ला खड़ा किया है. शतरूद्र प्रकाश ने उपमुख्यमंत्री के किसी सदन के सदस्य न होने के बाद भी वेतन, भते और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पर औचित्य का प्रश्न किया है.
उन्होंने कहा है कि संविधान में उपमुख्यमंत्री का पद नही होता है. तो किस नियम के तहत प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री को मनोनीत किया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वेतन भी इन दोनो को क्यों दिया जा रहा है. इस पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि वह वेतन नियमानुसार ही ले रहे है. हलांकि सभापति रमेश यादव ने औचित्य के प्रश्न को अस्वीकार कर दिया है. अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply