कासगंज हिंसा में गिरफ़्तारी पर स्वामी प्रसाद मौर्य का आया बड़ा बयान…

file pic

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. सपा सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले अपराधी 5 साल तक नहीं गिरफ्तार हाेते थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है. कासगंज दंगे के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि एेसे कितने दंगे सपा सरकार में हुए थे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई यह घटना निंदनीय योग्य है. इसमें जितने भी आराेपी सम्मलित हैं, उन सभी को प्रदेश की सरकार जल्द से जल्द जेल के पीछे पहुंचाएगी. आपको बता दें कि इस दंगे में चंदन गुप्ता नामक युवक की माैत हाे गई जबकि कई लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं. इस मामले में एक मुख्य आराेपी समेत कई लाेग गिरफ्तार भी हाे चुके हैं.

सलीम (कासगंज हिंसा का मुख्य आरोपी)

डीजीपी ओपी सिंह ने सलीम की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, “हमनें चंदन की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ सलीम के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया था. सलीम की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी है. जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार होंगें.” उन्होंने कहा कि कासगंज के हालात अब सामान्य हैं. “हमारी एसआईटी वीडियो, मोबाईल सर्विलांस से सबूत जमा कर रही है. सलीम से भी कुछ बरामदगी हुई है. हम कासगंज की घटना का विश्लेषण कर रहे हैं. अपनी व्यवस्था में गतिशीलता लाने की कोशिश करेंगें”


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: bjp leader swami prasad maurya

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *