4 बार विधायक रहे इस बड़े नेता के साथ 250 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी खिलाफ खोला मोर्चा, किया बड़ा ऐलान

bjp flags


अमेठी: यूपी विधनासभा चुनाव से पहले भाजपा को अपने ही नेताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है. इस बार चार बार विधायक रहे 72 वर्षीय तेजभान सिंह को टिकट नही देने के कारण 250 पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की चुनाव में मदद न करने का ऐलान किया है. जबकि 392 बूथ प्रेसिडेंट्स ने इस्तीफा देकर पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. कहा जा रहा है कि ये सभी नेता अमेठी और गौरीगंज सीटों पर टिकट वितरण में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से खफा है.

72 वर्षीय तेजभान सिंह के बारे में यह कहा जा रहा है कि वे 1977 से ही RSS प्रचारक हैं. जबकि इन्हें बीजेपी 1980 से गौरीगंज सीट से टिकट भी देती आ रही है. पर उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया. उनकी जगह उमाशंकर पांडेय को टिकट दिया गया. इस मामले में जिलें के पार्टी प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान यह कहना है, ‘जनता के गुस्से का असर आस पड़ोस की सीटों पर भी पड़ सकता है.’

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि टिकट मिलने पर आशीष शुक्ला को निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है. जबकि तेजभान ने निर्दलीय नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी के सामने गिड़गिड़ाउंगा नहीं. राजनाथ सिंह से लेकर कल्याण सिंह और कलराज मिश्र तक पार्टी के सभी पुराने चेहरे मुझे अच्छे से जानते हैं. लेकिन इन दिनों ओम माथुर, सुनील बंसल और केशव प्रसाद मौर्य जैसे बाहरी लोग आ गए हैं.’ बताया जा रहा हा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य तथा यूपी प्रभारी ओम माथुर के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया है.

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: tejbahan singh

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *