सेक्स के दौरान रिलीज होने वाला यह हार्मोन आपके लिए खोल सकता है स्वर्ग के दरवाजे
— September 27, 2016
Edited by: sudhakar on September 27, 2016.
सेक्स को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक रिसर्च में यह पता चला है कि सेक्स के दौरान जो हॉर्मोन रिलीज होता है, उससे अध्यात्म को बढ़ावा मिलता है और भगवान के प्रति आस्था मजबूत होती है. साथ ही ऐसा माना जाता है अध्यात्म ही हमारे लिए स्वर्ग के रस्ते खोलता हैं.
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सेक्स के समय ऑक्सिटॉसिन नामक एक हॉर्मोन निकलता है. यह हॉर्मोन सामाजिक बंधन को मजबूत करने के साथ ही महिलाओं में बच्चों के जन्म में मदद भी करता है. इतना ही नही यह हॉर्मोन धर्म के प्रति लगाव को भी बढ़ाता है.
यह रिसर्च अमेरिकी की ड्यूक यूनिवर्सिटी की एक टीम ने द्वारा की गई है. रिसर्च के समय उनलोगों ने मध्य आयु के लोगों में ऑक्सिटॉसिन के स्तर को बढ़ाया. जिसके बाद पाया गया कि उनके अंदर आध्यात्म की भावना बढ़ गई है. इसका असर एक दो दिन नही बल्कि एक हफ्ते तक देखा गया. जिनलोगों को हॉर्मोन प्राप्त हुआ, मेडिटेशन के दौरान उनमें ज्यादा पॉजिटिव इमोशंस पाए गए.