अखिलेश के इन समर्थकों को रजत जयंती कार्यक्रम में नहीं मिलेगी एंट्री, शिवपाल यादव ने दिए निर्देश
— November 4, 2016लखनऊ: सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पार्टी से निकाले गए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थक नेताओं को लेकर…
आज अधिकतर लोगों को सेक्स में मजे न आने की शिकायत रहती हैं. लेकिन उन लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि इस शिकायत को दूर करने का तरीका को ढूंढ लिया गया है. आपको बता दें कि जो लोग सेक्स से बोर हो जाते हैं या उन्हें मजा नहीं आता हैं तो वो तेज आवाज में गाने सुनने के साथ बेहतर और देर तक सेक्स कर सकते हैं. यह बात एक शोध में पता चला है. यह शोध ऑडियो हार्डवेयर कंपनी सोनोस और एपल म्युजिक द्वारा किया गया हैं. यह शोध के लिए दुनिया भर के 30 परिवारों 109 लोगों पर किया गया था.
इस मामले में न्यूरोसाइंटिस्ट डेनियल जे लेविटिन जो कि शोध में प्रक्रिया में शामिल थे, उन्होंने बताया कि दुनिया के अधिक से अधिक जगहों पर मानव इतिहास संगीत बनाना सांस लेने या चलने-फिरने जैसी प्राकृतिक गतिविधि है और हर कोई इसमें शामिल हो सकता हैं. इसके साथ ही इस शोध को ‘दिस इज योर ब्रेन ऑन म्यूजिक: द साइंस ऑफ ह्यूमन ऑबसेसन’ नामक एक किताब को लिखने वाले संगीतकार लेविटिन ने भी माना हैं. लेविटन 20 सालों से यह अध्ययन करते आ रहे हैं कि लोगों के सेक्स लाइफ और उनके जिंदगी पर संगीत का कितना प्रभाव पड़ता है.