केंद्र सरकार के खिलाफ शिवपाल ने कहा आंदोलन छेड़ने का ऐलान
— November 17, 2016लखनऊ: मोदी सरकार के नोटबंदी और नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने समर्थोको से…
झांसी: देश से 1000 और 500 के नोट बंद हो जाने के बाद जहां बसपा मुखिया मायावती ने मोदी सरकार का विरोध किया, तो वहीं सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी सरकार द्वारा अचानक लिए गये इस फैसले को गलत ठहराया. उसके बाद मायवती के बयान पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भड़कते हुए उनपर जमकर पलटवार तो किया ही. साथ ही सपा मुखिया मुलायम पर भी जमकर निशाना साधते हुए उनके उपर बड़ा आरोप लगा दिया.
उसके बाद भड़की बसपा मुखिया मायावती पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने ट्विटर के जरिए मायवती पर हमला करते हुए लिखा है “बहन मायावती को नोटों की मालाओं को छिपाने में परेशानी हो रही है, इसलिए आदरणीय प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी जी के फैसले की आलोचना कर रही हैं”
जबकि सपा मुखिया मुलायम ने यह कहा था,’नोट बंद होने से सोने के दाम बहुत बढ़े. 30 से 45 हजार रुपए तोला सोना हो गया. नोट बंद होने से सदमे में महिला की मौत हुई. नोट बंद होने से सदमे में महिला की मौत हुई. आम जनता को जरुरत का सामान नहीं मिल रहा है. देश की पूरी जनता परेशान है. दवाईयों नहीं मिल रही है. जनता परेशान है पर फिर भी बीजेपी चुनाव देख रही, जनता को नहीं.’ इसके साथ ही मुलायम ने सरकार से एक मांग करते हुए यह भी कहा था,’नोट बंद होने का फैसला कुछ दिनों के लिए वापस हो. जनता को एक हफ्ते का वक्त दो. नोट बंद होने से देश में गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है.’
Leave a reply