अचानक भारी छुट में बिकने लगा यह धमाकेदार स्मार्टफोन, जल्द करें कहीं यह मौका हाथ से छुट न जाए!
— June 5, 2017न्यूज़ डेस्क: वैसे तो सारी कम्पनियों समय-समय पर ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट सेल करने के ऑफर सेल देती है. उसी…
file photo
इसके साथ ही घाटी में जारी हिंसा का जिम्मेदार अब्दुल्ला ने बीजेपी और पीडीपी गठबंधन की सरकार को ठहराया. उन्होंने कहा घाटी की स्थितियों को नजर अंदाज कर महबूबा मुफ्ती बीजेपी के साथ अपने रिशते को मजबूत करने में लगी है. जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा, ‘कश्मीरियों ने 2016 में जो झेला और अब जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, वह समझ और अभिव्यक्ति के दायरे से परे है। पीडीपी ने कश्मीरी युवाओं के सामने दीवार खड़ी कर दी है और उन्हें शांति और सम्मान से जीने के अवसर नहीं दिए जा रहे हैं.’