पारिवारिक झगड़े के बाद अब चुनावी मूड में आए शिवपाल, अपने सभी कार्यकर्ताओं को दिया यह निर्देश!
— November 15, 2016समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अब पुरी तरह से चुनावी में मूड में आ चुके हैं. इसका…
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश ने यूपी के कई बीपीऐड डिग्री धारकों को बड़ा तोहफा दिया है. इस तोहफे के तहत सूबे के 32,500 बीपीएड डिग्री होल्डर्स को सरकारी स्कूलों में मानदेय पर रखे जाने का बड़ा फैसला गूरुवार को हुई अखिलेश कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है. इसके साथी ही गुरुवार को मुख्यमंत्री की कैबिनेट ने विधवा पेंशन 300 से बढ़ाकर 500 करने को भी मंजूरी दी है.
आईए डालते अखिलेश कैबिनेट से पारित तमाम प्रस्तावों पर एक नजर:
-वित्त विहिन शिक्षकों को मानदेय देने का प्रस्ताव पास
-युवाओं को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य युवा नीति 2016 को मंजूरी
-विधवा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास
-सरकारी स्मार्ट फोन बांटने के प्रस्ताव पर मुहर
-कानपुर मेट्रो पर काम शुरू कराने का प्रस्ताव पास
-मऊ के मधुबन,बाराबंकी के बेलहरा, मेरठ के हर्रा व खिवाई को नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव मंजूर
– गोमतीनगर के विजयंत खंड में एस्ट्रोटर्फ हाॅकी मैदान के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर
-नगरपालिका जौनपुर में 750 लोगों की क्षमता के आॅडिटोरियम के निर्माण को मंजूरी
-सीतापुर में आचार्य नरेंद्र देव स्मृति पार्क की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर
-गाजीपुर के युसूफपुर मुहम्मदाबाद में ट्राॅमा सेंटर के निर्माण प्रस्ताव मंजूर
-लाॅयन सफारी इटावा में विजिटर फैसिलिटेशन सेंटर में अतिरिक्त कार्य़ करने को मंजूरी
-शासकीय भवनों पर रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज प्रणाली के लिए तैयार मसौदे पर लगी मुहर
-उत्तर प्रदेश पशु संक्रामक एवं संसर्ग जनित रोग निवारण एवं रोकथाम नियमावली 2016 का प्रस्ताव मंजूर
– बस्ती में नए विकास प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव पास
-फैजाबाद,हमीरपुर और हरदोई में बस डिपो के लिए परिवहन विभाग को निःशुल्क नजूल जमीन देने का प्रस्ताव पारित
-नगर पालिका परिषद इटावा के जसवंत नगर व भर्थना के सीमा विस्तार का प्रस्ताव मंजूर.