यूपी के बीपीएड ड‌िग्रीधारकों को चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश ने दिया जबरदस्त तोहफा


विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश ने यूपी के कई बीपीऐड डिग्री धारकों को बड़ा तोहफा दिया है. इस तोहफे के तहत सूबे के 32,500 बीपीएड डिग्री होल्डर्स को सरकारी स्कूलों में मानदेय पर रखे जाने का बड़ा फैसला गूरुवार को हुई अखिलेश कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है. इसके साथी ही गुरुवार को मुख्यमंत्री की कैबिनेट ने विधवा पेंशन 300 से बढ़ाकर 500 करने को भी मंजूरी दी है.


सूत्रों के मुताबिक सीतापुर में आचार्य नरेंद्र देव की स्मृत‌ि में भव्य पार्क का न‌‌िर्माण करने का प्रस्ताव और केजीएमयू ट्रामा सेंटर के व‌िस्तार करने के प्रस्ताव सहित कई अन्य प्रस्तावों को कैबिनेट से हरी झंडी दी गई. कहा जा रहा है कि बैठक के दौरान स्मार्ट फोन बांटने को लेकर भी यह चर्चा की हुई किस तरह का स्मार्ट फोन द‌िए जाना चाहिए. इस मामले में मुख्यमंत्री मीटिंग के बाद भी पत्रकारों से भी बातचीत की.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे ताक‌ि दूर‌ियां कम हों जाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह नए मुख्यमंत्री कार्यालय में नवरात्र में श‌िफ्ट होंगे. उनके जानकारी के अनुसार नया सीएम ऑफ‌िस बहुत ही बढ़‌िया बना है और उन्हें वहां जाने की काफी जल्दी हैं.

आईए डालते अखिलेश कैबिनेट से पारित तमाम प्रस्तावों पर एक नजर:

-वित्त विहिन शिक्षकों को मानदेय देने का प्रस्ताव पास
-युवाओं को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य युवा नीति 2016 को मंजूरी
-विधवा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास
-सरकारी स्मार्ट फोन बांटने के प्रस्ताव पर मुहर
-कानपुर मेट्रो पर काम शुरू कराने का प्रस्ताव पास
-मऊ के मधुबन,बाराबंकी के बेलहरा, मेरठ के हर्रा व खिवाई को नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव मंजूर
– गोमतीनगर के विजयंत खंड में एस्ट्रोटर्फ हाॅकी मैदान के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर
-नगरपालिका जौनपुर में 750 लोगों की क्षमता के आॅडिटोरियम के निर्माण को मंजूरी
-सीतापुर में आचार्य नरेंद्र देव स्मृति पार्क की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर
-गाजीपुर के युसूफपुर मुहम्मदाबाद में ट्राॅमा सेंटर के निर्माण प्रस्ताव मंजूर
-लाॅयन सफारी इटावा में विजिटर फैसिलिटेशन सेंटर में अतिरिक्त कार्य़ करने को मंजूरी
-शासकीय भवनों पर रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज प्रणाली के लिए तैयार मसौदे पर लगी मुहर
-उत्तर प्रदेश पशु संक्रामक एवं संसर्ग जनित रोग निवारण एवं रोकथाम नियमावली 2016 का प्रस्ताव मंजूर
– बस्ती में नए विकास प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव पास
-फैजाबाद,हमीरपुर और हरदोई में बस डिपो के लिए परिवहन विभाग को निःशुल्क नजूल जमीन देने का प्रस्ताव पारित
-नगर पालिका परिषद इटावा के जसवंत नगर व भर्थना के सीमा विस्तार का प्रस्ताव मंजूर.


रिलेटेड न्यूज़:

  • सपा के झगड़े पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी सीएम अखिलेश को यह बड़ी सलाह!
  • अखिलेश ने दिया रथ यात्रा को लेकर दो टुक बयान, कहा देखिए मैं तो……
  • ऐसा क्या हुआ कि अखिलेश को आननफानन में लेना पड़ा यह बड़ा फैसला!

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: bp degree holders