अमेज़न सेल के दुसरे दिन भी इन गैजट्स पर मची है भारी लूट….
— August 10, 20179 से 12 अगस्त तक चलने वाली अमेजॉन की ‘द ग्रेट इंडियन सेल’ बुधवार से शुरू हो गई है. अमेज़न…
यूपी में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में इसके चपेट में आने वालें मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होते जा रही है. वहीँ दूसरी तरफ यूपी की स्वास्थ्य सेवा इस मामले में ढीली दिख रही है.
इस मामले में यूपी के स्वस्थ मंत्री ने कहा है कि “स्वाइन फ्लू से लखनऊ में अन्य राज्यों से स्थिति संतोषजनक है. हम स्वाइन फ्लू पर काम कर रहे है. तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, दिल्ली, से यहाँ की स्थिति बेहतर है. इन राज्यों में यूपी से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज़ मिले हैं. लखनऊ और आसपास के जिलों में से ज्यादा मामले तथा गाज़ियाबाद से भी स्वाइन फ्लू के केस सामने आये हैं. हमने सुविधाओं के मद्दे नज़र मेडिकल कॉलेजों में बेड रिज़र्व करा दिए हैं. ज्यादा मरीज़ कहाँ से आर हे हैं इस पर रिसर्च अभी हो रहा है. स्वाइन फ्लू से जुड़े सभी जिलों में दवाएं भेजी जा रही है. साथ में अम्बुलेंस सर्विस का भी बाध्य इंतजाम किया गया है. हम अपाल करते हैं की स्वाइन फ्लू के मरीज़ अफवाहों पर ध्यान न दें.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply