अखिलेश सरकार ने दी तंग गलियों में रहने वालों को बड़ी भेंट, लोगों को होगा काफी फायदा


उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के तंग गलियों में रहने वाले लोगों के लिए बाइक एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध करानी जा रहीं है. इन तंग गलियों में मरीजों तक एम्बुलेंस का नहीं पहुँच पाना माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि रोगियों को लम्बी गलियों में होने के कारण बीमार होने पर भी मुख्य सड़क पर आने लिए पैदल चलकर आना होता था जिससे उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था.


इस सेवा के बाद से उन्हें इन मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मि‍शन के तहत 87 मोटरसाइकि‍ल की खरीद के लि‍ए मुख्य सचि‍व आलोक रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें इस मोटरसाइकिल एम्बुलेंस के लिए 33 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पास हुआ है.

सबसे पहले इस सेवा को अभी लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में शुरू किया जायेगा. इस मोटरसाइकिल एम्बुलेंस में मरीज की लेटने की पूरी व्यवस्था होगी. वहीं बगल में स्टेचर रखने की जगह होगी. जानकारों के अनुसार मोटरसाइकिल एम्बुलेंस की यह सेवा आगामी समय में बहुत ही कारगर साबित होगी.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

रिलेटेड न्यूज़:


Tagged with: Government of Uttar Pradesh Motorcycle Ambulance Narrow streets varanasi

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *