यूपी पुलिस के इस ट्विट ने मचाया धमाल, लोगों का दिल जीतने में रही कामयाब


उत्तर प्रदेश पुलिस के एक ट्विट ने धमाल मचा दिया है. साथ ही इस ट्विट के जरीय लोगों का दिल जीतने में भी यूपी पुलिस काफी हद तक कामयाब रही है. दरअसल @Uppolice ट्विटर हैंडल से सोमवार को होली को लेकर मजाकिया अंदाज में एक ट्विट किया, जिसमें सलाह के साथ हिदायत भी दी गई है. इसके माध्यम से पुलिस नियम तोड़ने वालों के साथ क्या किया जाएगा यह बताया जाएगा.

यूपी पुलिस ने अपने ट्विट में यह लिखा, ‘होली पर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पिज्जा से भी पहले पुलिस पहुंच जाएगी और आपको जेल में ट्रीट देगी.’ साथ ही एक और ट्वीट में पुलिस ने एक पहेली का जवाब देते हुए हुए कहा, ‘एक शराबी, एक छेड़छाड़ करने वाला शख्स और गाली देने वाला व्यक्ति एक ही कार में बैठे हैं. बताइए कार कौन चला रहा है? पुलिस अधिकारी.’

होली को लेकर किए गए इस ट्विट से पुलिस ने लोगों को एक दुसरे के साथ प्रेम से रहने और कानून के नियमों को पालन करने की सलाह दी है. इस सलाह को प्रदेश की जनता ने खूब सराहा है. जिसका उदाहरण है कि इस ट्विट को लगातार शेयर किया जा रहा है.

इसके अलावा आपको बता दें कि इस पर एक ट्विटर यूजर आरजे गिन्नी ने भी बढ़िया ट्विट किया है और पुलिस को शुक्रिया किया. उन्होंने लिखा,’मुझे यह भाव पसंद आया साथ ही हमारे लिए अपनी छुट्टी छोड़ने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया.’



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: holi