बिना पेट्रोल चलेगी 200 Km तक ये बाइक, किमत इतनी सस्ती की हर कोई खरीद ले…
— December 20, 2017हाल ही सुर्ख़ियों बना दिल्ली अपने प्रदूषण के कारण पुरे दुनिया में मशहूर हो गया था. आज दुनिया में प्रदूषण…
न्यूज़ डेस्क: आपने बहुत सारे विरोध प्रदर्शन देखे होंगे लेकिन उत्तर प्रदेश के देवरिया में किसानों ने प्रदर्शन करने का एक नया फार्मूला अपना लिया है. किसानों ने अपना विरोध जताने के लिए अर्थी को चुना. और उस अर्थी में किसानों ने जीवित किसान को अर्थी के ऊपर लिटा कर पूरी क्षेत्र की परिक्रमा की.
सूत्रों से पाता चला कि यह पूरा मामला जनपद के बैतालपुर का है. यहाँ कई वर्षो से चीनी मिल के बंद होने के कारण वहां के किसानो ने अर्थी के साथ विरोध जताया. इस प्रदर्शन में राजन यादव उर्फ़ अर्थी बाबा ने अर्थी पर लेट कर सराकर को किसानों की परेशानी को बताया. किसानो ने यह अर्थी प्रदर्शन पुरे बैतालपुर क्षेत्र में की.
इस दौरान अर्थी बाबा का कहना था कि बैतालपुर चीनी मिल को चालु करने के लिए धरने पर बैठा हूं. जनपद की सारी चीनी मिले बंद हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने बीजेपी के जीत पर कहा
हार से बौखलाए हार्दिक पटेल ने दिए EVM में गड़बड़ी के सबूत
यूपी शीतकालीन सत्र में पेश किया गया बजट देखे लिस्ट
Leave a reply