कालेधन को सफेद करने वाले को मोदी सरकार ने दिया एक और तगड़ा झटका, लिया यह शानदार फैसला…
— December 1, 2016
Edited by: admin on December 1, 2016.
कालेधन को सफेद करने वाले को मोदी सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया हैं. सरकार ने काले पैसे से सोने की खरीदारी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए नया फैसला लिया है. जिसके तहत सोना रखने पर भी लिमिट तय की गयी हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने भी घरों में सोना रखने को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि जिस किसी ने 8 नवम्बर के बाद गोल्ड खरीदी हैं तो उन्हें इसकी जानकारी सकरार को देनी होगी. उन्होंने लोगों से भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की हैं.
वित्त मंत्रालय ने घरों में सोना रखने के लिए जो नये नियम बनाए हैं. उसके तहत देश की कोई भी विवाहित महिला अपने घर में 500 ग्राम तक सोना रख सकते हैं. जबकि सभी अविवाहित महिलाएं अपने पास सिर्फ 250 ग्राम सोना ही रख सकती हैं. इसके अलावा वित्त मंत्रालय के इस नये नियम में यह भी तय हुआ है कि कोई पुरुष भी अपने पास 100 ग्राम तक सोना ही रख सकते हैं.
वित्त मंत्रालय ने एक और शानदार फैसला लिया हैं जिसके तहत घरों में रखे पुश्तैनी जेवरात पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. लेकिन इसे कानूनी तरीके से साबित करना होगा. आपको बता दें कि नोट बंदी के बाद इनकम टैक्स में सोना रखने के कानून में यह अबतक का सबसे बड़ा बदलाव हुआ हैं. जबकि ब्रांडेड और अनब्रांडेड सिक्कों पर भी 12.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का ऐलान किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि अगर तय लिमिट से ज्यादा सोना मिलता है तो आयकर विभाग छापेमारी कर उसे जब्त कर लेगी.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply