प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अब पूरी तरह से सख्त रूप में आने लगे है. कल जब विभागों का बंटवारा हो रहा था तो योगी ने साफ तौर पर बीजेपी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बता दिया कि ‘मुझे एक वर्ष चाहिए’. जबकि अमित शाह चाह रहे थे कि उनके खास माने जाने वाले मौर्य, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह को बढ़िया मंत्रालय दिया जाय.
लेकिन सीएम आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ पहुंचते ही विभागों की घोषणा कर दी. अब ऐसे में लखनऊ में उभरे एक ‘नए मोदी’ ने मोदी, अमित शाह,कैम्प को अपना रंग दिखा दिया है. कल लखनऊ में आर.एस.एस के लोग छाए रहे और अब हर कोई यह देखने का इच्छुक है कि अब राजनीतिक लड़ाई कैसा रंग लेती है?.
लेकिन इससे तो साफ स्पष्ट हो गया है कि आदित्यनाथ किसी के दबाव में काम करने के मनसूबे में नही दिख रहे है. गौरतलब है कि आदित्यनाथ ने अपने पास 38 विभागों को रखा है. जबकि केशव मौर्या का पसंदीदा विभाग गृह मंत्रालय भी नही मिला है. उन्हें पीडब्ल्यू विभाग और दिनेश शर्मा को माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग से ही संतोष करना पड़ा है. अब देखना होगा कि आगे क्या कुछ निकल कर सामने आता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: bjp cheif amit shah cm aaditynaath yogi up all new cabinet ministers