एमपी के महौल को देख योगी सरकार हुई सतर्क और किया यह बड़ा ऐलान, अब जल्द डबल होगी इनकी इनकम!

file photo


लखनऊ: मध्यप्रदेश के मंदसौर किसानों के नाराजगी को देख योगी सरकार पहले से सतर्क होगी है, योगी सरकार यह नहीं चाहती है यहां भी मंदसौर जैसा मंजर हो. इसलिए सरकार बहुत जल्द किसानों के के बड़ा तोहफा देने की तैयारी में लग गई है. कहा जा रहा है कि योगी सरकार किसानों की इनकम को दोगुनी करने जा रही है. जिसको लेकर योगी गवर्नमेंट बजट सेशन की तैयारी कर रही है.

इसके बात की जानकारी यूपी सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी है. उन्होंने कहा है, “मध्यप्रदेश के माहौल को देखते हुए ऐसी आशंका है कि मंदसौर की आग राज्य से सटे यूपी में भी फैल सकती है. इसे देखते हुए ही यूपी सरकार किसानों की इनकम डबल करने के तरीकों पर विचार कर रही है.”

उन्होंने आगे यह भी बताया, “इसके लिए नीति आयोग ने भी सजेशन दिया है. इसके मुताबिक, मॉडर्न टेक्नोलॉजी का यूज कर उपज में सुधार किया जाए और कॉपरेटिव स्टाइल पूल फॉर्मिंग की जाए, ताक‍ि लागत भी कम आए और प्रोडक्शन में भी सुधार हो. हेल्थ, सैनिटेशन, ईज ऑफ बिजनेस, एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर्स को सुधारने के लिए तीन राज्य मंत्रियों और नीति आयोग के अफसरों की एक बॉडी बनाई गई है.”


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: sidharthnath singh