किसानों के कर्ज मांफी से जुडी बड़ी खबर, 86 लाख….!


उत्तर प्रदेश के किसानों के कर्ज मांफी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार किसानों का पैसा जुलाई के अंत तक बैंकों को भेज देगी. जिसके बाद 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का कर्ज मांफ हो जाएगा. यह जानकारी राज्य के एग्रीकल्चरल प्रोडक्शन कमिश्नर चंद्र प्रकाश ने दी है.

उन्होंने बताया, “लाभार्थी किसानों की बैंकों की ल‍िस्ट 15 दिन में हर जिले के डीएम के पास पहुंच जाएगी. इसके बाद स्टेट लेवल पर एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से इस ल‍िस्ट में शामिल उन किसानों का नाम हटाया जाएगा, जिनके पास ज्यादा खेत हैं और उन्होंने कम जमीन दिखाकर कर्ज ले रखा है.”

उन्होंने आगे यह बताया, ” इस लिस्ट में लघु और सीमांत जमीन वाले संपन्न किसानों को अलग नहीं किया जाएगा. इसकी वजह यह है क‍ि एेसे किसानों की पहचान करने का कोई क्राइटेरिया नहीं है. इन्हें ल‍िस्ट से अलग करने के लिए अगर लेखपाल से रिपोर्ट मांगेंगे तो भ्रष्टाचार की गुंजाइश है. ऐसे में राज्य सरकार ने खेती की जमीन के आधार पर किसानों को कर्ज माफी का फायदा देने का फैसला लिया है.”


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: debt forgiveness money yogi government