एआर रहमान का कॉन्सर्ट छोड़ इसलिए भागे दर्शक…

एआर रहमान दुनिया के मशहूर संगीतकार हैं जिनके दीवाने सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. एआर रहमान ने हाल में ही यूके के वेम्बली शहर में अपना लाइव कॉन्सर्ट किया. जिसे बीच में ही छोड़ भाग गए दर्शक. दरअसल हुआ ये की एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में हिंदी भाषी फैन पहुचे थे मगर रहमान ने सभी गाने तमिल भाषा में गाना गया जिससे हिंदी भाषी दर्शक कॉन्सर्ट छोड़ भाग गए.

इन दर्शकों का कहना है कि रहमान ने उनके साथ धोखा किया है. ख़बर यह भी है की कुछ फैन्स ने तो आयोजकों से पैसे वापस करने की भी मांग की. इसके बाद सोशल मीडिया पर तमिल और हिंदी भाषी फैन्स के बीच ‘ट्विटर युद्ध’ भी छिड़ गया.

जंहा तमिलभाषी फैन्स का कहना है कि इस शो का नाम ‘नेत्रु, इंद्रु, नलाई’ था. वंही हिंदी में इस टाइटल का मतलब ‘कल, आज और कल’ होता है. उन्होंने कहा है कि अगर किसी को तमिल भाषा समझ में नहीं आती और उसे इस भाषा के गाने नहीं सुनने थे तो उसे शो का नाम देखकर ही वहां नहीं जाना चाहिए था. ये उन दर्शकों की गलती है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

« Previous Article राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग को लेकर शिवपाल ने लिया बड़ा फैसला!

Next Article » शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान, छह महीने बाद करेंगे....!

Tagged with: air rahman live concert of a r rahman

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *