इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
यदि आप भी पीने के लिए बोतलबंद पानी का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं. आप जिस पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें प्लास्टिक के कण हो सकते हैं। दुनिया भर से लिए गए बोतलबंद पानी के 90 प्रतिशत नमूनों में प्लास्टिक के अवशेष पाए गए. न्यू यॉर्क की स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 9 देशों में बेची जा रही 11 ब्रैंड्स की 250 बोतलों को टेस्ट किया। भारत के अलावा चीन, अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मेक्सिको और थाइलैंड के बोतलबंद पानी के नमूनों की जांच की गई। अब आपको बताते हैं कि किस ब्रैंड के बोतलबंद पानी में कितने प्लास्टिक के कण पाए गये.
जाने 1 लीटर पानी में प्लास्टिक के कितने कण पाए गये-
ब्रैंड- देश- प्लास्टिक के कण
ऐक्वा- (इंडोनेशिया)- 4713
ऐक्वाफिना- (अमेरिका, भारत)- 1295
बिस्लेरी- (भारत)- 5230
डासानी- (अमेरिका, केन्या)- 335
इप्यूरा- (मेक्सिको)- 2267
इव्लैन- (फ्रांस)- 256
गीऑसटाइना- (जर्मनी)- 5160
मिनाल्बा- (ब्राजील)- 863
नेस्ले प्योर लाइफ- (अमेरिका, थाईलैंड)- 10,390
सन पेलेग्रीनो- (इटली)- 74
वाहाहा- (चीन)- 731
(सभी ब्रैंड्स का औसत: 1 लीटर में 325 प्लास्टिक के कण)
इन आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि अमेरिका और थाईलैंड में बिकने वाले बोतलबंद पानी नेस्ले प्योर लाइफ में सबसे ज्यादा प्लास्टिक पाया जाता है। इसमें 1 लीटर पानी में 10,390 प्लास्टिक के कण पाए गए. इसके बाद नंबर आता है भारत में बोतलबंद पानी बेचने वाले ब्रैंड बिस्लेरी का जिसके 1 लीटर पानी में 5,230 प्लास्टिक के कण पाए गए.
शोधकर्ताओं का मानना है कि बोतलबंद पानी में यह प्रदूषण पैकेजिंग के दौरान पनपता है. प्लास्टिक के जो अवशेष पाए गए हैं, उनमें पॉलीप्रोपाइलीन, नायलॉन और पॉलीइथाईलीन टेरेपथालेट शामिल हैं. इन सभी का इस्तेमाल बोतल का ढक्कन बनाने में होता है.
एक पूर्व स्टडी में बताया गया था कि नल का पानी बोतलबंद पानी से ज्यादा सुरक्षित है.1 लीटर की पानी की बोतल में औसत रूप से 10.4 माइक्रोप्लास्टिक के कण होते हैं. यह नल के पानी में पाए जाने वाले माइक्रोप्लास्टिक के कण से दोगुना होता है.
साभार एनबीटी
Leave a reply