इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
file photo
न्यूज़ डेस्क: बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपने पार्टी में एक नया युवा चेहरा जोड़ने जा रही है. मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार राष्ट्रीय को उपाध्यक्ष बनाने के बाद अपने लंदन रिटर्न भतीजे आकाश को भी राजनीति के गुर सिखा रही है. गत शनिवार को मायावती ने पार्टी की संगठनात्मक मीटिंग की थी जिसमे मायावती ने आकाश को सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू कराया था.
पार्टी के सभी नेताओं ने मायावती के इस फैसले का स्वागत करते हुए आकाश को सफल राजनितिक भविष्य की शुभकामनाएं दी. आकाश 23 साल के युवा है और लंदन से एमबीए करके आये हैं. आकाश के पार्टी में आने के बाद विरोधी दल जमकर मायावती पर हमला कर रहे है.
ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में संम्पन हुए यूपी विधानसभा चुनाव में दलित वोट बैंक में सेंध लगने के बाद पार्टी में युवा चेहरे को लाकर मायावती उसे सहेजने की कोशिश कर रही है. आपको बात दे कि 23 मई मायावती को सहारनपुर के हिंसाग्रस्त इलाके में पहुँची थी वहां उनके साथ आकाश भी मौजूद थे. आकाश की मौजूदगी को देखकर पार्टी कार्यकर्त्ता और विपक्षी दल भी हैरान थे.