कल से पूरे देश में ज़ारी होगा 200 का नया नोट, देखें तस्वीरे में…
— August 24, 2017रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार यानि 25 अगस्त से पुरे देश में 200 रुपए के नए नोट जारी करने…
यूट्यूब ने अपने डेस्कटॉप और ऐप में नया फ़ीचर के तहत ‘Breaking News’ का एक नया सेक्शन ऐड किया है. बता
दें की इस सेक्शन के ज़रिये आप दुनियाभर से आने वाले ब्रेकिंग न्यूज़ के विडियो देख सकेंगे. मिली जानकारी अनुसार यह नया टैब वेब होमपेज पररेकोमेंडेड चैनल के साइड में होगा.
वहीँ मोबाइल ऐप पर इसे सजेस्टेड वीडियोज के बीच स्क्रॉल करके देखा जा सकता है. कंपनी के तरफ से ये सेक्शन एंड्रॉएड और iOS दोनों के लिए पेश किया गया है. हालांकि फिलहाल इस नए सेक्शन को भारत में स्पॉट नहीं किया गया है. बता दें की इससे पहले Youtube ने 20 सितंबर से वीडियो एडिटर और फोटो स्लाइड शो टूल बंद करने की बात कही है.
हालांकि, इसके सभी एडिटिंग फीचर्स बंद नहीं किए जाएंगे. यूजर्स ट्रिमिंग, ब्लर और फिल्टर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसे बंद करने के पीछे कंपनी ने बताया था कि इन दोनों फीचर्स का इस्तेमाल काफी कम हो रहा था, इसलिए इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply