सरकार का आया बड़ा बयान, काला धन जमा कर रहे है तों पढ़ ले यह खबर..


न्यूज़ डेस्क: लखनऊ, काला धन के खिलाफ मोदी सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अभी पूरे देश में नोट बदलने को लेकर अफरा-तफरी का मौहल है. इसी क्रम में काला धन वाले के लिए एक बुरी खबर है. CBDT के प्रमुख ने यह दवा किया है कोई भी अगर काला धन कही भी लगायेगा उसको बक्सा नहीं जायेगा.


इसके लिए सारी जरुरी तैयारी कर ली गई है बिना कोई भेदभाव के सख्त करवाई की जायेगी. सरकार के इस संस्था के बयान से साफ-साफ जाहिर होता है कि काला धन के खिलाफ अभी सर्जिकल स्ट्राइक और भी सकता है. अगर कोई ब्लैक मनी के जरिए निवेश करने की कोशिश करता है IT डिपार्टमेंट उस पर कार्रवाई करेगा.

CBDT के प्रमुख शुशील चंद्रा ने ANI से बात करते हुये कहा कि हमारी स्थिति पर पूरी तरह से नजर है काला धन को सफ़ेद होने से रोकने के लिए.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: black money cbdt noteban

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *