मोदी के नोट बैन सर्जिकल स्ट्राइक से हुई पहली मौत क्लिक कर पढ़े खबर ..


कुशीनगर: मोदी सरकार के नोट बैन सर्जिकल स्ट्राइक ने एक महिला की मौत का कारण बन गया.जैसा की केंद्र सरकार द्वारा 1000 और 500 के नोट बंद किए जाने की खबर से आम लोगों के दिनचर्या की जिंदगी में कठिनाईयों का समाना कर पड़ रहा है. पर यह फैसला लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. यूपी के कुशीनगर में एक हजार नोट अब नहीं चलेंगे सुनकर एक बुजुर्ग की सदमे में आकर मौत हो गई.महिला कुछ पैसे लेकर सुबह से ही बैंक की गेट पर बैठी थी.


आज सुबह-सुबह कप्तानगंज में सेन्ट्रल बैंक की शाखा में एक बुर्जग महिला एक-एक हजार के दो नोट लेकर बदलने के लिए ब्रांच में पहुँची. बैंक परिसर में ताला बंद होने के कारण वह गेट पर सुबह से ही बैठी थी.जैसे ही उसे बैंक बंद होने की सूचना दी गई उसे चक्कर आने लगा, बाद उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई.

बताया जाता है कि महिला का नाम तीर्थराजी देवी(60) तथा उसके पति का नाम रामप्रसाद है.महिला कप्तानगंज विकास खंड के खभराभार गांव की रहने वाली थी.वहां पर किसी ने कह दिया कि अब ये नोट नहीं चलेंगे. उसके बाद तीर्थराजी वहीं गिर गई और बैंक शाखा के सामने ही उसकी मौत हो गई.

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: kushinagar modi

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *