यूपी में सरकारी अधिकारीयों का फिर हुआ बड़ा तबादला, इन 18 IPS अफसरों की हुई बदली



लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के 18 IPS अफसरों का तबादला कर दिया गया हैं. जहां राजेश मोदक को डीआईजी कानपुर बनाया गया हैं. तो वहीं अजय मोहन शर्मा को डीआईजी पीएसी मेरठ नियुक्त कर दिया गया हैं. जबकि अरुण कुमार गुप्ता आईजी अभिसूचना लखनऊ बनाए गये हैं. इसके साथ ही पीसी मीना को एडीजी कार्मिक लखनऊ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. राजेश कृष्ण एसएसपी एटा नियुक्त किये गये हैं.

साथ ही कलानिधि नैथानी को एसपी मिर्जापुर का पद मिला हैं. दावा शेरपा एडीजी सीबीसीसीआईडी लखनऊ बनाए गये हैं. डीएल रत्नम को एडीजी होमगार्ड लखनऊ और असित कुमार पंडा को एडीजी को-ऑपरेटिव लखनऊ बनाया गया है. डीपी श्रीवास्तव अब डीआईजी कार्मिक लखनऊ के पद का दायित्व संभालेंगे. प्रदीप यादव को एसपी फूड एंड ड्रग्स प्रशासन का भी चार्ज मिला हैं. जबकि अरविंद सेन एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए हैं.

इसके अलावा अजय शंकर राय एसपी पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद नियुक्त किये गये हैं. महेश मिश्रा आगरा रेंज के डीआईजी बनाए गए हैं. नीलाब्जा चौधरी डीआईजी पीएसी कानपुर बने हैं. शिवहरि मीना एसएसपी इटावा बनाए गये हैं. मुनिराजजी एसपी मऊ नियुक्त किये गये हैं. साथ ही एन कोलांची सेनानायक को अलीगढ़ पीएसी का चार्ज सौंपा गया हैं.



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: 18 IPS officers transfer psting in up

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *