युवाओं लिए खुशखबरी, यूपी सरकार करेगी इस विभाग में 50 हजार पदों पर बंपर बहाली



यूपी के उन युवाओं के एक बड़ी खुशखबरी की बात है जो सरकारी नौकरी की तलाश में काफी दिनों से बैठे हुए हैं क्योंकि प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में करीब 50 हजार पदों पर भर्ती शुरू होने वाली हैं. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश सरकार यह चाहती है कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले परिषदीय विद्यालयों में बहाली शुरू हो जाए. इसीलिए भर्ती की तैयारी भी सरकार के संबंधित विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है.

कहा जा रहा है की इस भर्ती के संबंध में विभाग के सभी अफसरों को जिलों में उर्दू शिक्षक, बीपीएड एवं अन्य रिक्त पदों की तलाश करके रिपोर्ट तैयार करने निर्देश का जारी कर दिया गया है. बता दें कि इस भर्ती के संबंध में सोमवार को शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक राजधानी में हुई थी.

बैठक में मौजूद शिक्षा मंत्री ने सभी अफसरों को जिलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का आंकड़ा तैयार करने को कहा. शिक्षा विभाग में अनुसार सबकुछ ठीक रहा सितंबर माह के अंत तक शुरू कराई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बेसिक शिक्षा अधिकारियों के अनुसार इन शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होंगी.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: 50 thousands vacancy up basic education council