दशहरा पर जियो का भारी ऑफर…
— September 20, 2017आज काक त्योंहारों का मौसम शुरू हो गया है. और इस सीजन को और ख़ास बनाने के लिए रिलायंस जियो…
इस मामले को लेकर एम्बुलेंस के ड्राइवर और एक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बृजमोहन अपनी भतिजी के शव को सायकिल पर लाद कर मलाक सद्दी गांव तक गया था. मामले को लेकर अस्पताल ने भी इंक्वाइरी शुरू कर दी है. वहीं डीएम ने भी मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. सीएमओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची को सोमवार को इलाज के लिए लाया गया था. उसे उल्टी-दस्त की शिकायत थी लेकिन चेकअप करने के बाद पता चला कि बच्ची की लाते समय ही मौत हो गई थी. वहीं बच्ची के परिजनों का दावा है कि बच्ची अस्पताल में दो दिन से भर्ती थी. वहीं मामले को लेकर सीएमओ ने एक चौंकने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा- “एम्बुलेंस में फ्यूल खत्म हो चुका था जिसकी वजह से ड्राइवर ने फ्यूल के लिए पैसे मांगे थे।” वहीं सीएमएस डॉ. दीपक सिंह ने इस बात से इंकान करते हुए कहा कि परिजनों से कोई पैसे नहीं मांगे गए थे.