इस मामूली चीज के मात्र एक चुटकी सेवन से आप रह सकतें हैं ताउम्र जवान
— July 30, 2016
अगर आप अपने उम्र से छोटा दिखना चाहते हैं तो रोज एक चुटकी दालचीनी खाना शुरू कर दीजिए. जी हाँ अगर आप रोज दालचीनी को एक ग्लास गर्म पानी में शहद के साथ पीएंगे तो आपके फेस पर झुर्रियां कभी नहीं आएंगी. जिसके कारण आप काफी समय तक जवान दिखेंगे. इसके साथ ही दालचीनी के और भी बड़े फायदे हैं जिसे जानने के बाद बिल्कुल ही दंग रह जाएंगे. तो आइये जानते हैं दालचीनी के अदभुत फायदों के बारे में:
दालचीनी के बारे हम यही सोचते हैं कि यह एक मसाला है लेकीन इसके गुण केवल मसाले तक ही सीमित नहीं हैं क्योंकि इसके सेवन से कई खतरनाक बीमारियां भी ठीक हो जाती है. आपको बता दें कि जो लोग सुबह गर्म पानी के साथ एक चम्मच दालचीनी और शहद लेते हैं वों कैंसर के कभी शिकार नहीं हो सकतें हैं. इस बात का दावा जापान के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है.
जबकि कुछ वैज्ञानिकों यह भी कहना हैं कि जिन्हें डायबिटीज है वो अगर रोज अगर अपने खाने में दालचीनी का इस्तमाल करते हैं वों जल्द ही इस बीमारी से छुटकारा पा सकतें हैं. इसके साथ ही जिन लोगों के शरीर में दर्द रहता है तों उन्हें भी तेल में दालचीनी मिलाकर लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उनका दर्द बहुत जल्दी निकल जाएगा.
गरीबों का इंसुलिन कहे जाने वाले दालचीनी से वायरल सर्दी खांसी भी जल्दी ठीक हो जाती है. इसके लिए भी गर्म पानी के साथ शहद और दालचीनी लिया जाता है. इसके अलावा जिन्हें अपने बालों को सुन्दर और लंबा बनाना है तो वो गुनगुने जैतून के तेल में दालचीनी और शहद मिलाकर बालों में कुछ दिन तक लगाएं. कुछ ही महीनों में आपको फर्क नजर आने लगेंगे.
Flipkart पर भारी एक्सचेंज ऑफर चल रहा है.. क्लिक करें
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply