ये क्या अब कॉफी से चलेगी यहाँ की बसें…
— November 28, 2017इस टेक्नोलॉजी के दौर में रोज नए-नए अविष्कार होते रहतें हैं. अभी तक आपने देखा होगा पेट्रोल और डीजल से…
न्यूज़ डेस्क: कानपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से जब राम मंदिर को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफ़ कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ही बनना चाहिए. वही शिवपाल ने बीजेपी पार्टी के बारे में कहा कि इन्हें राम मंदिर कि याद सिर्फ चुनाव के वक़्त अति है बाद में ये पवित्र काम बीजेपी वाले भी भूल जाते है.
उन्होंने कहा कि आपसी सहमति से बातचीत कर अगर हल नहीं निकलता है तो सभी कोर्ट के फैसले को मान ना चाहिए. वही निकाय चुनाव पर कब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 1 दिसम्बर को रिजल्ट आने वाला है. हर जीत का पाता उसी दिन पाता चल जाएगा.
राहुल गाँधी ने सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दू दर्शनार्थी के रजिस्टर में नाम दर्ज करवाया है जिसपर सियासत तेज़ है. शिवपाल का कहना है जिसने भी यह मुद्दा उठाया है बहुत देर से उठाया है इस मुद्दे को पहले सामने लाना बेहतर होता.राम और कृष्ण भगवान की आस्था के सवाल पर शिवपाल बोले कि राम त्रेता युग में हुए थे और कृष्ण द्धापर में जन्मे थे, हो सकता है कि राम और कृष्ण एक दूसरे के ही अवतार हो.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में बदमाशों का कहर फिर मारी गोली, सीएम योगी गुजरात दौरे में व्यस्त
डोनाल्ड ट्रम्प के बेटी इवांका ट्रम्प की ये 20 सेक्सी तस्वीरें आपके होश उड़ा देंगे…
अखिलेश ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का कर दिया ऐलान
Leave a reply