17 साल बाद यहां बीजेपी को मिली जीत…

उत्तर प्रदेश के बरेली निगम चुनाव में 17 साल के सूखे को ख़त्म कर दिया है. महापौर की सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 17 वर्ष बाद कब्जा किया है. भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम ने समाजवादी पार्टी(सपा) के निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान महापौर डॉ एस तोमर को 12700 57 मतों से हराया. उमेश गौतम अभी हाल में कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे.

इससे पहले वह 2014 में हुए लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी थे और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. उमेश गौतम इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं. बरेली के सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने नगर निगम चुनाव में हुई जीत को पार्टी की बड़ी उपलब्धि बताया है.

मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट

गोरखपुर से बीजेपी के सीताराम जायसवाल जीते

वाराणसी से बीजेपी की मृदुला जायसवाल जीती

अलीगढ़ से बसपा के मोहम्मद फुरखान जीते

फैजाबाद से बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय जीते

मुरादाबाद से बीजेपी के विनोद अगरवाल जीते

सहारनपुर से बीजेपी के संजीव वालिया जीते

अयोध्या से बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय जीते

फिरोजाबाद से बीजेपी की नूतन राठौर जीते

कानपुर से बीजेपी की प्रमिला पांडे जीती

लखनऊ: संयुक्ता भाटिया जीतीं (बीजेपी)

गाजियाबाद: आशा शर्मा जीतीं (बीजेपी)

इलाहाबाद: अभिलाषा गुप्ता जीतीं (बीजेपी)

आगरा: बीजेपी उम्मीदवार नवीन जैन ने मेयर पद के लिए जीत दर्ज की

झांसी: बीजेपी के रामतीरथ की जीत

मेरठ: बसपा की सुनीता वर्मा

बरेली: उमेश गौतम (बीजेपी) जीत

नगर पालिका: यूपी निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका अध्यक्ष के लिए कुल 198 सीटों पर मतगणना हुई जिसमे बीजेपी 76 सीटों के साथ पहले, बीएसपी 40 सीटों के साथ दूसरे, समाजवादी पार्टी 22 सीटों के साथ तीसरे और कांग्रेस 5 सीटों के साथ चौथे नंबर पर है.


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: up civic polls

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *