हो जाएं सावधान, यूपी के इस जिलें में कई दिनों तक लागु रहेगा ‘धारा 144’



यूपी में कुछ हद तक संवेदनशील माने जाने वाला जिला मेरठ में करीब 39 दिनों तक ‘धारा 144’ लागु रहेगा. इस बात कि पुष्टि करते हुए मेरठ जिला प्रशासन के अखिकारियों ने बताया है कि जिले के 30 थाना क्षेत्रों में 15 सितम्बर की मध्यरात्रि तक के लिए धारा 144 लागू की गयी है. इस धारा को लागु करने के पीछे जिला प्रशासन के मकसद जिलें में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को स्थायी बनाये रखना है.

इस मामले में जिलाधिकारी जगत राज ने यह जानकारी दी है कि स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी एवं ईदुज्जुहा क्रमश जोकि 15 अगस्त, 18 अगस्त, 25 अगस्त एवं 12 सितम्बर को मनाई जाएगी. इन त्योहारों को देखते हुए ही जिलें में दण्ड प्रक्रिया संहिता की ‘धारा 144’ लागू को दिया गया है.

इस धारा को लागु करने के कारणों को बताते हुए जिलाधिकारी जगत राज ने यह कहा है कि मेरठ में इन त्योहारों के बिच कोई भी हंगामा खड़ा ना हो, इसिलए अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने और उनपर कठोर कार्यवाही करने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. साथ ही जिलें में शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए रविवार से ही 15 सितंबर की मध्यरात्रि तक ‘धारा 144’ लागु रहेगी.



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

Tagged with: act-144 dm of meerut jagat raj implicated in meerut UTTAR PRADESH