मायावती की महारैली में हुई कई लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल…अखिलेश ने किया ऐलान..



बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर रविवार को लखनऊ में आयोजित बीएसपी सुप्रीमो मायावती की महारैली में भगदड़ मच गई. दरअसल, इस रैली में आने वालों की तादाद काफी बढ़ गई थी और इससे भीड़ बढ़ गई. इसी वजह से रैली में भगदड़ मच गई. इसमें तीन की मौत और करीब 22 के घायल होने की खबर आ रही है. मरने वालों में दो महिलाएं हैं, जिनमें से एक की शिनाख्त बिल्हौर निवासी शांति के रूप में हुई है.

इस बीच, सीएम अखिलेश यादव ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. कांशीराम स्मारक के गेट पर बने मेडिकल कैंप में 13 घायलों और बेहोश लोगों का इलाज हुआ, बाकी घायलों को लोक बंधु हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि बीएसपी ने भगदड़ की वजह से मौत की खबरों को खारिज किया है. BSP के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने कहा कि महिला की मौत भगदड़ की वजह से नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मौत अधिक गर्मी की वजह से हुई है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: mayawati lucknow rally

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *