मुलायम के इस कदम से आजम भी हुए दुखी, कहा मुस्लमानों का…!
— April 4, 2017
Edited by: admin on April 4, 2017.
रामपुर: समाजवादी पार्टी में विधानसभा चुनाव हारने के बाद एक बार फिर से मुलायम और अखिलेश के बीच तकरार शुरू हो गई है. हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों अपने पिता द्वारा कहे हुए किसी बात पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. लेकिन फिर भी उन दोनों को लेकर सुर्ख़ियाँ बन रही है. यहां तक कि अखिलेश के चाचा शिवपाल ने भी उनपर पर बड़ा हमला बोल दिया है. जिससे सपा की सियासत और भी गर्म हो गई है.
इसी बीच सपा के कद्दावर नेता और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके आजम खां ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह के अखिलेश को लेकर दीये एक बयान पर भी दुख प्रकट किया है. बता दें कि अभी हाल ही में मुलायम ने मैनपुरी में यह कहा था, ‘जो अपने बाप का नहीं हुआ है वो किसी और का क्या होगा.’
इतना ही नहीं मुलायम ने आगे यह भी कहा था कि कोई बाप सीएम रहते अपने बेटे को सीएम नहीं बनाता है. लेकिन मैंने अखिलेश को सीएम बनाया. मुलायम के मुताबिक अखिलेश इसी कारण चुनाव हारे हैं. क्योंकि पीएम ने भी इस बात का जिक्र किया था. जिसका जनता पर असर हुआ. मुलायम के इस स्टेटमेंट पर आजम ने कहा, ‘बेटे को बाप से और बाप को बेटे से शिकायत है. इन शिकायतों से मुस्लमानों का नुकसान हो रहा है. अब मतलब तो वो बेहतर समझेंगे जो नुकसान झेल रहे हैं. इस झगड़े का जो नतीजा निकला है, वो भी नुकसान है.’
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply