जियो ‘समर सरप्राइज’ ऑफर हुआ ख़त्म लेकिन अब आ रहा उससे भी धमाकेदार…..!
— April 10, 2017न्यूज़ डेस्क: भारत की पॉपुलर कंपनी बन चुकीं रिलायंस जियो का समर सरप्राइज 15 तक के लिए था लेकिन टेलिकॉम…
file photo
इतना ही नहीं मुलायम ने आगे यह भी कहा था कि कोई बाप सीएम रहते अपने बेटे को सीएम नहीं बनाता है. लेकिन मैंने अखिलेश को सीएम बनाया. मुलायम के मुताबिक अखिलेश इसी कारण चुनाव हारे हैं. क्योंकि पीएम ने भी इस बात का जिक्र किया था. जिसका जनता पर असर हुआ. मुलायम के इस स्टेटमेंट पर आजम ने कहा, ‘बेटे को बाप से और बाप को बेटे से शिकायत है. इन शिकायतों से मुस्लमानों का नुकसान हो रहा है. अब मतलब तो वो बेहतर समझेंगे जो नुकसान झेल रहे हैं. इस झगड़े का जो नतीजा निकला है, वो भी नुकसान है.’
Leave a reply