अखिलेश को सता रहा सबसे बड़ा डर, यह हो सकता है हार का कारण
— March 28, 2016
Edited by: admin on March 28, 2016.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सूबे में विधुतीकरण का पुरजोर समर्थन कर रहे है. साथ ही उनका यह भी मानना है की सरकार के वापसी में विधुतीकरण का बहुत बड़ा हाथ होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री का कहना है कि अगर यूपी में सभी जगह बिजली पहुंच जाए तो 2017 के विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी.
इसके लिए हमें ‘अगर’ शब्द को हटाना होगा. साथ ही सभी अधिकारीयों को सपा सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चलना होगा. उन्होंने सभी अधिकारीयों को यह भी कहा की अभी भी उनके पास एक साल का वक्त है और काम करने के लिए यह पर्याप्त समय है. इसी में हमें पूरे यूपी को चौबीसों घंटे बिजली देने का काम करना है. जिससे पूरी यूपी का विकास सुचारू रह सके.
अखिलेश ने यह भी कहा कि हम कई बार यही सोचते हैं कि काम कैसे होगा. जबकी काम करने से होता है सोचने से कुछ नही होता. यह जरूरी नहीं कि जो आंकड़े बताए जाएं उसी के हिसाब से गांवों में बिजली मिल रही हो. आबादी के लिहाज से यूपी बहुत बड़ा है. अभी भी बहुत से गांवों को पूर्णतः बिजली नही मिल पाती है. अगर वहां भी बिजली पहुंच जाए तो उन गांवों से भी अंधेरा हट जाएगा.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बातें आज लखनऊ के ताज होटल में मिनी ग्रिड कान्क्लेव के उदघाटन मौके पर कही.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]