दिवाली के मौके पर महज 7777 रुपये में घर ले आइए iPhone 7
— October 17, 2017इस दिवाली पर ग्राहकों के लिए कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही हैं. इस क्रम में देश…
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (सीएम) अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कई बातें शेयर की. उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने सड़कें बनवाईं, एक्सप्रैस-वे बनवाए और लैपटॉप बांटे. लोग भाजपा वालों के बहकावे में आ गए और वे (भाजपा वाले) गाय और गोबर के नाम पर वोट मांगकर जीत गए.
अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव से मुलाकात और प्यार के इजहार का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि तब मोबाइल नहीं थे और हम सीधे-सीधे बात किया करते थे. सिडनी से पढ़ाई करके वापस आने पर पार्टी प्रमुख मुलायम ने अखिलेश को कन्नौज से चुनाव लड़ने के लिए कहा और तब जाकर उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ.
डिंपल जी से पहली बार खेल की प्रैक्टिस के दौरान ही मिले थे?
एकदम सही पकड़ा आपने. (इसके बाद जो जनता हंसी है, देखने वाला था)
हाउ टु अप्रोच अ गर्ल, ये भी बता दीजिए?
मुझे आज के जमाने का नहीं पता, लेकिन इन लड़के लड़कियों का फोन ले लो, तो सब पता चल जाएगा.
शादी की बात आई तो दादी का सहारा लिया?
हां. दादी ने कहा, जो हो रहा है होने दो. और शादी हो गई.
पापा को बताने की बात आई, तो क्या कहा? बस ये कि कर्नल अंकल आ रहे हैं?
हां, क्योंकि पापा तब डिफेंस मिनिस्टर थे और कुछ बताना ठीक नहीं होता.
Leave a reply