योगी सरकार के इस फैसले से नाखुश अखिलेश ने किया……!
— April 5, 2017
          
          
            
              Edited by: admin on April 5, 2017.
             
            
            
            
            
            लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के कैबिनेट ने मंगलवार को किसानों को लेकरएक बड़ा फैसला लिया. जिसका कई लोगों ने स्वागत किया है लेकिन कई ऐसे भी नेता है जो इस फैसले का बड़े पैमाने पर विरोध कर रहे हैं. इन्ही नेताओं में से एक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव है. जिन्होंने सरकार के किसानों को लेकर किए फैसले के बाद एक ट्विट किया है.
            
            जिसके माध्यम से उन्होंने बताया है कि सरकार किसानो ने साथ धोखा किया है. अखिलेश ने अपने ट्विट में लिखा, ‘ वादा पूर्व कर्ज माफ़ी का था, किसी सीमा का नहीं. एक लाख की सीमा से करोड़ों किसान ठगा सा महसूस कर रहे हैं. ये गरीब किसानों के साथ धोखा है.’ बता दें कि कल योगी सरकार ने अपने पहली बैठक में यह कहा था कि किसानों का एक लाख तक का फसली ऋण मांफ किया गया है.
            
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
            
            
            
            
           
          
          
         
        
Leave a reply