हार के बाद मुलायम के इस अपने ने उनपर लगाया अबतक का सबसे बड़ा आरोप, जबकि अखिलेश को…..!
— April 5, 2017
          
          
            
              Edited by: admin on April 5, 2017.
             
            
            
            
            
            विधानसभा चुनाव के बाद अब सपा संरक्षक मुलायम सिंह पर उनके ही एक अपने ने सबसे बड़ा आरोप लगा दिया है. जबकि मुलायम के इस सबसे करीबी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुंह पर तमाचा मारने की भी बात कही गई है. मुलायम के बारे में उन्होंने कहा कि है वो एक धोखेबाज व्यक्ति हैं. जो धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहे हैं और पुत्र मोह में पूरी तरह जकड़े हैं.
            
            इस शख्स के मुताबिक मुलायम ने उनसे लखनऊ, दिल्ली, सिंगापुर और लंदन जाने को कहा था. इन्होंने बताया कि मुलायम के सभी करीबियों को टिकट दिया गया. मुलायम सिंह ने मेरे साथ राजनैतिक धोखा किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर की बात करके नीरज सिंह ने अखिलेश यादव के मुंह पर तमाचा मारा है. अखिलेश जैसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए.
            
            आपको बता दें कि यह बयान मुलायम के सबसे खास और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है. जिन्हें वो अपना सगा भाई समझते थे. वो बुधवार को विंध्याचल में माँ विंध्यवासिनी के दर्शन करने गए थे. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान यह बयान दिया. इस मौके पर उनके साथ जया प्रदा भी मौजूद थीं.
            
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
            
            
            
            
           
          
          
         
        
      
Leave a reply