अमेजन 1000 से अधिक लोगों को देगा नौकरी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई…

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में कम से कम 1000 लोगों को नौकरी प्रदान करने वाला है. बता दें की अमेजन ने रिसर्च साइंटिस्ट, डेटा एनालिटिक्स, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी), आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग (एआईएमएल) और एंड्रॉइड डेवलपर्स के लिए वैकेंसी निकाली है.

जानकारी दे दें कि ये वैकेंसी अमेजन के अलग-अलग विभागों में निकली हैं, जैसे अमेज़ॅन.कॉम, अमेज़ॅन.इन, डिवाइसेस बिजनेस, और क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीजन, अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस). अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर भारत में 1,245 वैकेंसी के बारे में बताया है. अभी तक अमेजन ने भारत में अपने ऑफिसों में 50,000 भारतीयों को हायर किया हुआ हैं. उलेखनीय है की भारत अमेजन का अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा वर्क सेंटर है.

ऐडब्लूएस, अमेज़ॅन की सबसे लाभप्रद बिजनेस यूनिट, भारत में 195 लोगों को जॉब देने की योजना बना रही है. अमेजन ने बेंगलुरु में 557, हैदराबाद में 403 और चेन्नई में 149 पोस्ट के वैकेंसी निकाली है. इस जॉब से जुड़ी और जानकारी के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक https://www.amazon.jobs/ पर जाए.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: Amazon India jobs jobs 2016-17 JObs In India jobs news Jobs opportunity Khabar Jobs

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *