काकोरी दौरे पर अमित शाह ने चली दलित कार्ड
— August 13, 2016
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज यूपी के लखनऊ पहुंचे. शनिवार को ‘आजादी के 70 साल, याद करो कुर्बानी’ अभियान के तहत उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि बीजेपी शहीदों की शहादत को नहीं भूली है. यहाँ कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी ने देश में काम नहीं किया है. बिजली, पानी और सड़क के लिए लोग परेशान हैं. सपा-बसपा यूपी का विकास नहीं कर सकती है. यूपी का विकास बीजेपी ही कर सकती है.
उन्होंने कहा कि यूपी के गांव-गांव तक विकास पहुंचाना है. जो लोग काम के लिए बाहर हैं, उन्हें यूपी में वापस लाना है. यहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से घंटे भर बैठक करने के बाद वे काकोरी के लिए निकल गये जहां उन्होंने काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजली दी. अमित शाह ने कहा कि वे पीएम मोदी से काकोरी में शहीदों की स्मारक को तीर्थस्थल में तब्दील करने के लिए बात करेंगे.
अमित शाह ने इस मौके पर बीजेपी के दलित MP के घर लंच कर यूपी में संदेश देने की कोशिश भी की. अब इसका कितना फायदा होता है यह तो चुनाव के समय पता चलेगा.
रिलेटेड न्यूज़:
- पुरे यूपी में आग की तरह फ़ैल गया इस लड़की की चर्चा, जान आप भी हों जायेंगे भावुक
- अखिलेश कैबिनेट की बैठक में हुए कई बड़े ऐलान, जान ख़ुशी से झूम उठेंगे आप
- मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले दयाशंकर पर आई एक और मुसीबत
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: amit shah shah kakori visit
Leave a reply